छत्तीसगढ़: जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए पुलिस ने शुरू किया स्पंदन अभियान

By भाषा | Published: June 3, 2020 02:00 PM2020-06-03T14:00:46+5:302020-06-03T14:00:46+5:30

छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य में पुलिस जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए स्पंदन अभियान शुरू किया है।

Flutter campaign in Chhattisgarh to protect police personnel from depression and stress | छत्तीसगढ़: जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए पुलिस ने शुरू किया स्पंदन अभियान

इससे होने वाली हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबघेल ने यह भी निर्देश दिया था कि इसके साथ ही जवानों के लिए योग कक्षा तथा मनोवैज्ञानिक से काउंसिलिंग आदि भी आयोजित किए जाएं।विस्तृत दिशा-निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों और संबंधित लोगों को जारी कर दिया गया है। 

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए राज्य पुलिस ने स्पंदन अभियान शुरू किया है। इसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जवानों के साथ समय व्यतीत कर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए राज्य पुलिस ने जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए मंगलवार से स्पंदन अभियान की शुरुआत कर दी है। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा मनोवैज्ञानिक की उपस्थिति में विस्तृत बैठक कर एक कार्य योजना तैयार की है और इस कार्य योजना को अभियान के तहत चलाने के लिए इसे स्पंदन नाम दिया गया है। यह योजना राज्य में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों और संबंधित लोगों को जारी कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस जवानों में बढ़ते अवसाद और तनाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की थी और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस एक कार्य योजना बनाए जिससे जवानों में उत्पन्न हो रहे मानसिक अवसाद को दूर किया जा सके व इससे होने वाली हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। 

बघेल ने यह भी निर्देश दिया था कि इसके साथ ही जवानों के लिए योग कक्षा तथा मनोवैज्ञानिक से काउंसिलिंग आदि भी आयोजित किए जाएं। राज्य के पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने बताया कि स्पंदन अभियान के तहत सभी पुलिस अधिकारी पुलिस लाईन, थानों और सशस्त्र बल की कंपनियों का भ्रमण कर जवानों के साथ समय व्यतीत करेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। सभी सेनानियों को माह में एक बार प्रत्येक कंपनी में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह से पुलिस अधीक्षकों को भी सभी थानों और पुलिस लाईनों में भ्रमण कर जवानों की समस्याएं सुनने के लिए निर्देशित किया गया है।

Web Title: Flutter campaign in Chhattisgarh to protect police personnel from depression and stress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे