MP Taja khabar: मध्य प्रदेश विधानसभा में टला फ्लोर टेस्ट, बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 12:44 PM2020-03-16T12:44:24+5:302020-03-16T12:48:14+5:30

याचिका में बीजेपी ने मांग की है कि जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण करवाया जाएगा। पार्टी की दावा है कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है।

Floor test in Madhya Pradesh assembly BJP petition filed in the Supreme Court by | MP Taja khabar: मध्य प्रदेश विधानसभा में टला फ्लोर टेस्ट, बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

फ्लोर टेस्ट टलने के बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Highlightsराज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।बीजेपी ने 48 घंटे में मामले की सुनवाई करने की मांग की है। 

मध्यप्रदेश: एमपी विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट टाल दिया गया है। इससे नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में बीजेपी ने मांग की है कि जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण करवाया जाए। पार्टी की दावा है कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है। बीजेपी ने 48 घंटे में मामले की सुनवाई करने की मांग की है। 

वहीं, राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी सोमवार को कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट की परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन को केवल एक मिनट ही संबोधित किया और फिर वहां से चले गए। 


लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में कहा कि सभी सदस्यों को शुभकामना के साथ सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं। लालजी टंडन ने जैसे ही अपनी बात पूरी की तो विधानसभा में हंगामा हुआ। 

सदन से जाने से पहले राज्यपाल ने विधायकों से संवैधानिक परम्पराओं का पालन करने, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और राज्य में मौजूदा स्थिति में शांतिपूर्वक कार्य करने का आग्रह किया।

Web Title: Floor test in Madhya Pradesh assembly BJP petition filed in the Supreme Court by

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे