कोरोना का असर: दिल्ली, मुंबई सहित इन 6 शहरों से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट पर 31 अगस्त तक रोक

By पल्लवी कुमारी | Published: August 11, 2020 09:27 AM2020-08-11T09:27:06+5:302020-08-11T09:27:06+5:30

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के तहत विमान सेवा को मंजूरी दे दी है। लेकिन इसके लिए जहां से विमान आ रहा है, उस राज्य और जहां विमान जा रहा है उस राज्य की इजाजत भी जरूरी है।

Flight ban from delhi mumbai include 6 cities to Kolkata extended till August 31 | कोरोना का असर: दिल्ली, मुंबई सहित इन 6 शहरों से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट पर 31 अगस्त तक रोक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपश्चिम बंगाल की सरकार ने कोरोना प्रभावित शहरों से राज्य में विमान ना आने के आदेश को जुलाई 2020 में जारी किया था।भारत में कोरोना मामलों की संख्या 22 लाख के पार चली गई है और 40 हजार से अधीक लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल की सरकार ने राजधानी कोलकाता में आने वाली विमानों (फ्लाइटों) को लेकर नया निमय जारी किया है। निमय के मुताबिक भारत के जिन बड़े शहरों में कोविड-19 का प्रभाव ज्यादा है, वहां से आने वाली फ्लाइटों पर लगी रोक अब 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी। 

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों से कोलकाता विमान आने की इजाजत नहीं है। निर्देश में बताया गया है कि ये फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है। 

पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोरोना प्रभावित शहरों से राज्य में विमान ना आने के आदेश को जुलाई 2020 में जारी किया था, जिसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। 

महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर में कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे ज्यादा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। 

अगस्त में इस-इस पश्चिम बंगाल में रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में  23 जुलाई से हर हफ्ते दो दिन राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।  राज्य सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राज्य में 20 (गुरुवार), 21 (शुक्रवार), 27 (गुरुवार), 28 (शुक्रवार) और 31 अगस्त (सोमवार) को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले 7-8 अगस्त को  संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। 

लॉकडाउन के दौरान  कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर विमानों के आवागमन की सेवा निलंबित रहेगी, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय को लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दिया गया है।  दवा, फल-सब्जी और दूध इत्यादि आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुले रहेंगे। पेट्रोल पंप भी खोले रखने की अनुमति दी गई है। देश भर में मार्च महीने के अंत में प्रथम चरण का लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही राज्य में स्कूल-कॉलेज आदि बंद हैं।

English summary :
Central government has approved the airline as part of the unlocking process after the lockdown. But for this, permission of the state from where the plane is coming and the state where the plane is going is also necessary.


Web Title: Flight ban from delhi mumbai include 6 cities to Kolkata extended till August 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे