दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगने से पांच साल के बच्चे की मौत

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:30 PM2021-04-09T22:30:21+5:302021-04-09T22:30:21+5:30

Five-year-old child dies in a fire in a slum in Delhi | दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगने से पांच साल के बच्चे की मौत

दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगने से पांच साल के बच्चे की मौत

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार को झुग्गी बस्ती में आग लग गई जिसमें पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजमेर के रूप में की गई है जो बंगाली झुग्गी बस्ती का निवासी था।

पुलिस के अनुसार 24 झोपड़ियों में आग लगी थी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने कहा कि अजमेर को वहां से निकालकर रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (आउटर नॉर्थ) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर अपराध शाखा के दल को बुलाया गया जिसने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-year-old child dies in a fire in a slum in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे