पांच महीने बाद आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 के पार

By भाषा | Published: April 11, 2021 06:25 PM2021-04-11T18:25:47+5:302021-04-11T18:25:47+5:30

Five months later, the number of patients under Kovid-19 in Andhra Pradesh crosses 20,000 | पांच महीने बाद आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 के पार

पांच महीने बाद आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 के पार

अमरावती, 11 अप्रैल आंध्र प्रदेश में पांच महीने बाद रविवार को कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 के आँकड़े को पार कर गई। राज्य में संक्रमण के 3,495 नए मामले आए, जो 24 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक हैं।

राज्य में अभी 20,954 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में रविवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 1,198 मरीज बीमारी से ठीक हुए और नौ मौतें हुईं।

राज्य में अब तक 1.54 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। कुल संक्रमण दर छह प्रतिशत तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 9,25,401 मामले आए हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि कुल 8,97,147 मरीज ठीक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 7,300 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five months later, the number of patients under Kovid-19 in Andhra Pradesh crosses 20,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे