हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियो की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

By भाषा | Published: April 26, 2021 08:02 PM2021-04-26T20:02:29+5:302021-04-26T20:02:29+5:30

Five Kovid-19 patients killed in a private hospital in Hisar, charged with lack of oxygen | हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियो की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियो की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

हिसार (हरियाणा), 26 अप्रैल हरियाणा के हिसार में एक निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियों की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों के संबंधी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी को उनकी मौत का कारण बताकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी और गुड़गांव में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई थी जिसके 24 घंटे के भीतर हिसार की घटना हुई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी और गुड़गांव के दो निजी अस्पतालो में मरीजों की मौत के बारे में पूछने पर पानीपत में पत्रकारों से कहा कि इन घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी है।

उन्होंने कहा, “ हिसार में भी, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौतें कुप्रबंधन के कारण हुई हैं या कोई और वजह है।”

पुलिस ने कहा कि वह ऑक्सीजन की कमी के आरोपों की जांच करेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

अस्पताल में जान गंवाने वाले तीन रोगी हिसार के निवासी थे जबकि एक व्यक्ति दिल्ली से जबकि एक व्यक्ति पंजाब से संबंध रखता था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों के शवों को कोविड-19 से मौत के संबंध में सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये अस्पताल के अंदर और आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने के प्रभारी जगदीश ने कहा कि वे मृतकों के परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी मृतक के परिवार के सदस्य की ओर से अस्पताल की कथित लापरवाही के संबंध औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिसार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे। जरूरत पड़ी तो सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को रेवाड़ी और गुड़गांव के अस्पतालों में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से चार-चार मरीजों की मौत हो गई थी जिसके बाद दोनों जिलों के प्रशासन ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी।

गुड़गांव के अस्पताल के अधिकारियों ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है और कहा है कि जिन की मौत हुई है, वे गंभीर रूप से बीमार थे।

इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने ‘ऑक्सीजन की कमी’ के मुद्दे पर राज्य की भाजपा-जजपा सरकार की आलोचना की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने सोमवार को ट्वीट किया, “ मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी, हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों की जानें जा रही हैं। हर तरफ भयावह मंजर नजर आ रहा है। हरियाणा के अस्पतालों में बिना विलंब किए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Kovid-19 patients killed in a private hospital in Hisar, charged with lack of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे