रिश्वत लेने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाही समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 16, 2021 12:39 AM2021-09-16T00:39:58+5:302021-09-16T00:39:58+5:30

Five including three constables of Prohibition Department arrested for taking bribe | रिश्वत लेने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाही समेत पांच गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाही समेत पांच गिरफ्तार

सासाराम, 15 सितंबर बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाहियों समेत पांच लोगों को कथित तौर पर शराब तस्कर से रिश्वत लेते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार सिपाहियों में कविंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार, विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होमगार्ड राजेश कुमार पांडेय और लाइनर धीरज गोस्वामी शामिल हैं। इनके पास से करीब 59 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दस सितंबर को चार सिपाहियों द्वारा योजना बनाकर शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित विक्रम कुमार के घर में छापामारी की गई थी। छापेमारी के बाद चारों सिपाहियों द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने के एवज में शराब तस्कर विक्रम से डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से एक लाख रुपये उसी दिन शराब तस्कर ने आरोपियों को दे दिया था।

भारती ने बताया कि रिश्वत की शेष बची राशि पहुंचाने के लिए इस क्रम में कई बार सिपाहियों ने विक्रम को फोन भी किया गया था। वहीं, विक्रम लगातार विभाग के सिपाहियों के फोन को रिकॉर्ड कर रहा था।

इन लोगों द्वारा रिश्वत की बाकी राशि के लिए काफी दबाव दिए जाने पर विक्रम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी थी जिसके बाद 14 सितंबर की देर शाम चारों सिपाहियों को विक्रम ने शहर के बस्ती मोड़ पर बुलाया था, जहां पहले से सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिश्वत के लेनदेन के दौरान मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाहियों के अलावा दो अन्य को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five including three constables of Prohibition Department arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे