PNB Fraud: 11 हजार करोड़ की जालसाजी पर बैंक के एमडी आए मीडिया के सामने, रखे ये 5 तथ्य

By भारती द्विवेदी | Published: February 15, 2018 03:46 PM2018-02-15T15:46:32+5:302018-02-15T16:28:21+5:30

पीएनबी के एमडी सुनील गुप्ता ने कहा कि हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे। हमलोग इस चीज को सामने लेकर आए हैं। ये एक ऐसी घटना है, जो हमारे सिर्फ एक ही ब्रांच में हुई है।

Five important point of PC OF Punjab national bank MD Sunil gupta | PNB Fraud: 11 हजार करोड़ की जालसाजी पर बैंक के एमडी आए मीडिया के सामने, रखे ये 5 तथ्य

PNB Fraud: 11 हजार करोड़ की जालसाजी पर बैंक के एमडी आए मीडिया के सामने, रखे ये 5 तथ्य

नई दिल्ली, (15 फरवरी) पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार (14 फरवरी) को अपने बैंक में हुए साढ़े 11 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का उजगार किया था। इस घोटाले ने कल से देश में बात करने के लिए लोगों का नया मुद्दा दे दिया है। विपक्ष के सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है। सारे बवाल के बीच बैंक के एमडी सुनील गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेस ने करके इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

प्रेस कांफ्रेंस में पीएनबी एमडी सुनील गुप्ता ने क्या कहा, जानिए- 

साल 2011 में पहली बार हमारे अधिकारियों ने इस घोटाले के बारे में बताया था, जिसके बाद हमने इसकी शिकायत संबंधित एजेंसी से की थी।


हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे। हमलोग इस चीज को सामने लेकर आए हैं। ये एक ऐसी घटना है, जो हमारे सिर्फ एक ही ब्रांच में हुई है।


तीन जनवरी को हमने फ्रॉड का पता लगा लिया। हमें पता चला कि हमारे दो कर्मचारी गलत तरीके से ट्रांजेक्शन किए हैं। बैंक ने उनदोनों ही कर्मचारियों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करा दिए हैं। 


पीएनबी के पास इन सबसे निकलने की क्षमता है। हमारे एफआईआर दर्ज कराने के बाद इस घोटाले में शामिल लोग और ग्रुपों के खिलाफ रेड पड़ा। घोटाले से जुड़ी सारे डॉक्यूमेंट्स और फाइल सीज कर ली गई हैं।


इस घोटाले में हीरा व्यपारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है। नीरव मोदी गहने बेचने वाली कंपनी फायरस्टार डायमण्ड के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। साल 2015 में नीरव मोदी ने जब न्यूयॉर्क में अपनी कंपनी का शोरूम खोला था, तब डोनाल्ड ट्रंप उसके उद्घाटन कार्यकर्म में शामिल हुए थे। ट्रंप जनवरी 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2017 के अरबपतियों की सूची में नीरव मोदी को शामिल किया था।

वहीं विपक्ष नीरव मोदी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा- केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'क्या यह विश्वास करना संभव है कि वह (नीरव मोदी ) या विजय माल्या ने बिना बीजेपी सरकार की स्वीकृति से देश छोड़ दिया?'

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा- 'नीरव मोदी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को दावोस में देखा गया और नीरव मोदी ने देश को लूटने का तरीका समझाया है।'

राहुल आगे लिखते हैं- 'सबसे पहले नरेंद्र मोदी के गले लगो और फिर दूसरा उनके साथ दावोस में दिखाई दो। देश के 12000 करोड़ रुपए चुराओ और विजय माल्या की तरह देश से पैसे लेकर भाग जाओ।' इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिसमें लिखा है #From1MODI2another। इसका मतलब यह है कि एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी।'

Web Title: Five important point of PC OF Punjab national bank MD Sunil gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे