जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, JCO समेत पांच सैन्यकर्मी शहीद, सर्च अभियान तेज

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2021 01:21 PM2021-10-11T13:21:58+5:302021-10-11T18:22:27+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

Five Army personnel including JCO martyred during anti-insurgency operation in Jammu and Kashmir's Poonch | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, JCO समेत पांच सैन्यकर्मी शहीद, सर्च अभियान तेज

उग्रवादियों ने तलाशी दलों पर भारी गोलीबारी की, जिससे एक जेसीओ और चार अन्य रैंक गंभीर रूप से घायल हो गए। (file photo)

Highlightsजूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए।सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक एक गांव में अभियान शुरू किया गया।

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पीर पंजाल रेंज में एक काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए।

पुंछ जिले में उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तड़के सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक एक गांव में अभियान शुरू किया गया। आखिरी खबर मिलने तक मुठभेड़ चल रही थी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, छिपे हुए उग्रवादियों ने तलाशी दलों पर भारी गोलीबारी की, जिससे एक जेसीओ और चार अन्य रैंक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसने में कामयाब होने के बाद, चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खबरें हैं। आतंकवादियों के भागने के सभी रास्तों को बंद करने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों को भेजा गया है।

Web Title: Five Army personnel including JCO martyred during anti-insurgency operation in Jammu and Kashmir's Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे