‘फिट इंडिया’ अभियान दो लाख से अधिक स्कूलों का अभिन्न अंग : रिजिजू

By भाषा | Published: November 27, 2020 08:24 PM2020-11-27T20:24:32+5:302020-11-27T20:24:32+5:30

'Fit India' campaign integral to more than two lakh schools: Rijiju | ‘फिट इंडिया’ अभियान दो लाख से अधिक स्कूलों का अभिन्न अंग : रिजिजू

‘फिट इंडिया’ अभियान दो लाख से अधिक स्कूलों का अभिन्न अंग : रिजिजू

नयी दिल्ली, 27 नवंबर ‘फिट इंडिया’ अभियान देश में दो लाख से अधिक स्कूलों का अभिन्न हिस्सा है और इसके तहत होने वाली गतिविधियों को उनके पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है। यह बात शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कही।

मंत्री भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसका आयोजन 200 किलोमीटर लंबे वॉकाथन में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित करने के लिए किया गया। इसकी शुरुआत राजस्थान के जैसमलेर में 31 अक्टूबर को की गई थी।

विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 90 कर्मियों ने तीन दिनों के ‘फिट इंडिया’ वॉकाथन में हिस्सा लिया था जिसका समापन दो नवंबर को हुआ।

रिजिजू ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) का सपना और लक्ष्य है कि नागरकों को शारीरिक रूप से तंदुरूस्त रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे तंदुरूस्त एवं समृद्ध देश का निर्माण कर सकें। प्रधानमंत्री द्वारा पिछले वर्ष 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया’ आंदोलन की शुरुआत करने के बाद से हमने इसे मिशन के तौर पर लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक दो लाख से अधिक स्कूल ‘फिट इंडिया’ का प्रमाण पत्र हासिल कर चुके हैं और वे ‘फिट इंडिया’ सप्ताह जैसी गतिविधियां चलाते हैं। इन स्कूलों में फिटनेस पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है।’’ वह लोधी रोड में आईटीबीपी के मुख्यालय में बोल रहे थे।

उन्होंने जैसलमेर वॉकाथन में हिस्सा लेने वालों को पदक ओर प्रमाण पत्र दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Fit India' campaign integral to more than two lakh schools: Rijiju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे