मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया

By भाषा | Published: November 29, 2020 12:29 AM2020-11-29T00:29:11+5:302020-11-29T00:29:11+5:30

Fishing boat engine malfunction, four fishermen rescued after 50 hours | मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया

मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया

पालघर, 28 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर के तटीय इलाके में खराब मौसम एवं नौका के इंजन में आयी खराबी के कारण करीब 50 घंटे तक फंसे रहने के बाद चार मछुआरों को शनिवार को बचा लिया गया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका 'अग्निमाता' बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे समुद्र में गया था और उस पर चार लोग सवार थे । नौका को शाम छह बजे तक वापस लौट आना था लेकिन वे नहीं आये ।

उन्होंने कहा, ''उनके संबंधियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया और पास के गांव से दो नौकाएं भेजी गयीं लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली ।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि जल्दी ही हमें उस नौका के बारे में जानकारी मिली कि उसके इंजन में खराबी आ गयी है और तेज हवाओं के कारण नौका बहुत दूर चली गयी है ।

शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र नौवहन बोर्ड, तट रक्षक बल, नौसेना एवं मुंबई पुलिस की मदद से नौका का पता लगाया गया और उस पर सवार चार मछुआरों को बचा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fishing boat engine malfunction, four fishermen rescued after 50 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे