लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की पहली बार रात में हुई सफलतापूर्वक अरेस्टेड लैंडिंग, नौसेना की बढ़ाएगा ताकत

By रामदीप मिश्रा | Published: November 13, 2019 04:17 PM2019-11-13T16:17:37+5:302019-11-13T16:23:28+5:30

लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रात के समय तेजस अरेस्टेड लैंडिंग कर रहा है।

First night time arrested landing of LCA Navy carried out successfully at SBTF Goa says DRDO | लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की पहली बार रात में हुई सफलतापूर्वक अरेस्टेड लैंडिंग, नौसेना की बढ़ाएगा ताकत

File Photo

Highlightsदेश में बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने मंगलवार (12 नवंबर) को पहली बार रात में सफलतापूर्वक अरेस्टेड लैंडिंग कर ली है। तेजस ने रात 8 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग की है।

देश में बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने मंगलवार (12 नवंबर) को पहली बार रात में सफलतापूर्वक अरेस्टेड लैंडिंग कर ली है। तेजस ने रात 8 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग की है। यह लैंडिंग गोवा की तटीय टेस्ट फैसिलिटी में पर करवाई गई है। यह जानकारी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से जारी की गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस का वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रात के समय तेजस अरेस्टेड लैंडिंग कर रहा है और उसकी सफल लैंडिंग हो गई है। नौसेना में शामिल होने से पहले लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस का परीक्षण करवाया जा रहा है। 


आपको बता दें कि नौसेना में शामिल विमानों के लिए उनका हल्कापन और दूसरा अरेस्टेड लैंडिंग की आवश्यकता होती है। आमतौर पर नौसेना के युद्धपोत पर रनवे छोटा होता है। इस वजह से फाइटर प्लेन्स की लैंडिंग कराने के लिए रफ्तार कम करनी होती है। इसमें फाइटर प्लेन्स को रोकने के लिए अरेस्टेड लैंडिंग काम आती है।

बताया जाता है कि अरेस्टेड लैंडिंग कराने के लिए फाइटर प्लेन के पीछे के हिस्से में मजबूत स्टील के वायर लगाई जाती और उस वायर में एक हुक होता है जोकि लैंडिंग के दौरान पायलट को युद्धपोत या शिप में लगे स्टील के मजबूत केबल्स में फंसाना होती है। इस फंस जाने के बाद प्लेन की रफ्तार कम हो जाती है और प्लेन आसानी से अरेस्टेड लैंडिंग कर लेता है। 

Web Title: First night time arrested landing of LCA Navy carried out successfully at SBTF Goa says DRDO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे