मेलानिया ट्रंप को जवाब नहीं सूझा जब बच्ची ने पूछा, अमेरिका कितना बड़ा है, क्या वह बहुत दूर है?

By एसके गुप्ता | Published: February 25, 2020 07:35 PM2020-02-25T19:35:47+5:302020-02-25T20:04:21+5:30

दक्षिण दिल्ली में स्थित सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेलानिया ने एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त बिताया और इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्रों से बातचीत की। केजी के छात्रों के लिये विद्यालय में बनाए गए गतिविधि कक्ष में अमेरिका की प्रथम महिला छोटे बच्चों के साथ बैठीं। उस वक्त क्ले मॉडल बना रहे छात्रों से भी मेलानिया ने बातचीत की।

First Lady of the United States, Melania Trump leaves from Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura | मेलानिया ट्रंप को जवाब नहीं सूझा जब बच्ची ने पूछा, अमेरिका कितना बड़ा है, क्या वह बहुत दूर है?

छात्रा ने उनसे पूछा, “प्रथम महिला के तौर पर आप क्या करती हैं?

Highlightsअमेरिका कितना बड़ा है?” एक अन्य लड़की ने पूछा, “क्या अमेरिका बहुत दूर है?मेलानिया उनके पास पहुंचीं और उनके साथ मिलकर कुछ बनाने लगीं।

अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार को जब दिल्ली के एक सरकारी स्कूल पहुंचीं तो केजी क्लास के बच्चों ने उनसे ‘अमेरिका कितना बड़ा है?’, ‘क्या वह बहुत दूर है?’ और ‘आपका पसंदीदा कार्टून पात्र कौन सा है?’- जैसे कई सवाल पूछे।

दक्षिण दिल्ली में स्थित सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेलानिया ने एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त बिताया और इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्रों से बातचीत की। केजी के छात्रों के लिये विद्यालय में बनाए गए गतिविधि कक्ष में अमेरिका की प्रथम महिला छोटे बच्चों के साथ बैठीं। उस वक्त क्ले मॉडल बना रहे छात्रों से भी मेलानिया ने बातचीत की।

शिक्षिकाओं ने जब छात्रों से पूछा कि क्या वे मेलानिया से कुछ पूछना चाहेंगे तो एक उत्साहित बच्ची ने पूछा, “अमेरिका कितना बड़ा है?” एक अन्य लड़की ने पूछा, “क्या अमेरिका बहुत दूर है?” इन सवालों पर मुस्कुराते हुए प्रथम महिला ने जवाब दिया और बच्चों से पूछा कि वे क्ले से क्या बना रहे हैं?

छात्रों का एक अन्य समूह ब्लॉक से कुछ बना रहा था। मेलानिया उनके पास पहुंचीं और उनके साथ मिलकर कुछ बनाने लगीं। एक छात्रा ने उनसे पूछा, “प्रथम महिला के तौर पर आप क्या करती हैं?” एक छोटे बच्चे ने जब उनसे पूछा कि आपका पसंदीदा कार्टून पात्र कौन सा है तो वे खिल खिलाकर हंस दीं।

मेलानिया ने जवाब दिया, “टॉम एंड जैरी मेरे पसंदीदा कार्टून पात्र हैं।” मेलानिया ने चौथी कक्षा के बच्चों के साथ उनकी ‘हैप्पीनेस क्लास’ के दौरान ध्यान भी किया। थोड़ी देर ध्यान के बाद उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।” आम आदमी पार्टी ने 2018 में ‘हैप्पीनेस क्लास’ की शुरुआत की थी। मेलानिया ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा हैं।

Web Title: First Lady of the United States, Melania Trump leaves from Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे