पहली कक्षा का बच्चा स्कूल में बंद, प्रधानाचार्या निलंबित, एक घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल में अकेले रहा

By भाषा | Published: September 13, 2019 06:54 PM2019-09-13T18:54:32+5:302019-09-13T18:54:32+5:30

बालासोर स्थित सरकारी महावीर नोडल स्कूल की प्रधानाचार्या को अपने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 सितंबर, बुधवार को पहली कक्षा का एक बच्चा एक घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल में अकेले रहा।

First grade child closed in school, Principal suspended, alone in school for more than an hour | पहली कक्षा का बच्चा स्कूल में बंद, प्रधानाचार्या निलंबित, एक घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल में अकेले रहा

गुजर रहे लोगों ने बच्चे को चुप कराया और उस कर्मचारी को बुलाया, जिसके पास स्कूल की चाभी थी।

Highlightsवह शौचालय गया था लेकिन उसी दौरान स्कूल के कर्मचारी ने वहां किसी के होने की जांच किए बिना ही दरवाजा बंद कर दिया।बच्चे के पिता को उसे लेने के लिए स्कूल पहुंचने में कुछ देर हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि बच्चा स्कूल के दरवाजे के पास आकर रोने लगा।

ओडिशा में पहली कक्षा के एक बच्चे को स्कूल में एक घंटे से ज्यादा समय तक अकेले रहना पड़ा क्योंकि स्कूल के कर्मचारी ने शौचालय की जांच किए बिना ही स्कूल का दरवाजा बंद कर दिया।

इस मामले में बालासोर स्थित सरकारी महावीर नोडल स्कूल की प्रधानाचार्या को अपने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 सितंबर, बुधवार को पहली कक्षा का एक बच्चा एक घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल में अकेले रहा।

वह शौचालय गया था लेकिन उसी दौरान स्कूल के कर्मचारी ने वहां किसी के होने की जांच किए बिना ही दरवाजा बंद कर दिया। बच्चे के पिता को उसे लेने के लिए स्कूल पहुंचने में कुछ देर हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि बच्चा स्कूल के दरवाजे के पास आकर रोने लगा।

इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चे को चुप कराया और उस कर्मचारी को बुलाया, जिसके पास स्कूल की चाभी थी। बच्चे के पिता ने कहा ‘‘स्कूल के द्वार पर ताला लगाने वाले कर्मी ने यह जांच ही नहीं की कि अंदर कोई है या नहीं। मेरे बेटे ने शौचालय जाने से पहले टीचर को सूचित किया था।’’ प्रधानाचार्या शांति प्रतिमा महापात्र का कहना है कि स्कूल सड़क के किनारे होने की वजह से वह द्वार पर ताला लगवा देती थीं। 

Web Title: First grade child closed in school, Principal suspended, alone in school for more than an hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे