दिल्ली जेल में कोविड-19 से पहली मौत, बैरक में व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की होगी जांच

By स्वाति सिंह | Published: June 21, 2020 09:00 PM2020-06-21T21:00:10+5:302020-06-21T21:00:10+5:30

राजधानी दिल्ली में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है।

First death from Covid-19 in Delhi jail, 28 other prisoners living with person in barrack will be investigated | दिल्ली जेल में कोविड-19 से पहली मौत, बैरक में व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की होगी जांच

दिल्ली जेल में कोविड-19 से पहली मौत, बैरक में व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की होगी जांच

Highlightsमंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली: दिल्ली की मंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है जो राष्ट्रीय राजधानी की जेल में इस महामारी से पहली मौत है। उसके बाद अधिकारियों ने बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंवर सिंह (62) की 15 जून को मृत्यु हो गयी और शनिवार को उसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

अधिकारियों के अनुसार सिंह 2016 के हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह मंडोली की केंद्रीय जेल में था और उसमें बीमारी के लक्षण सामने नहीं आये थे। अधिकारियों के अनुसार 15 जून को उसके बैरक के कुछ लोगों ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आयी। तब जेलकर्मी उसे डॉक्टर के पास ले गये जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। महानदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षण किया गया और कोविड-19 जांच भी की गयी।

शनिवार को जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण सामने आया। अधिकारियों के मुताबिक वैसे अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह कैसे संक्रमित हुआ। जिस बैरक में वह रहता था उसके 28 सदस्यों का कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है। दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली में जेल हैं। अब तक इन जेलों के 23 बंदी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 16 स्वस्थ हो गये और एक की मौत हो गयी। अधिकारियों के अनुसार अब तक 45 जेलकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। उनमें से सात स्वस्थ हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 के 3,000 नए मामले

राजधानी दिल्ली में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 63 लोग की मौत हुई है।

Web Title: First death from Covid-19 in Delhi jail, 28 other prisoners living with person in barrack will be investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे