Coronavirus: हरियाणा में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, 67 वर्षीय व्यक्ति ने चंडीगढ़ में तोड़ा दम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2020 09:26 AM2020-04-02T09:26:48+5:302020-04-02T09:27:21+5:30

हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में पहली मौत हुई है, वहीं 21 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

First death due to Coronavirus in Haryana, A 67-year-old man from Ambala lost his life at PGI Chandigarh | Coronavirus: हरियाणा में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, 67 वर्षीय व्यक्ति ने चंडीगढ़ में तोड़ा दम

हरियाणा के 67 साल के व्यक्ति का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअंबाला के रहने वाले 67 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।हरियामा में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हरियाणा में मौत का पहला मामला सामने आया है। अंबाला के रहने वाले 67 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है, जिसका चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में इलाज चल रहा था।

अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया, 'हरियाणा के अंबाला के एक 67 वर्षीय व्यक्ति की स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (PGIMER) में मौत हो गई है, जिसका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था।'

बता दें कि हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार हरियाणा में 21 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले करीब 1800 पहुंच गए हैं, जबकि इस महामारी से 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: First death due to Coronavirus in Haryana, A 67-year-old man from Ambala lost his life at PGI Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे