UP Ki Taja Khabar: गोरखपुर से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया सामने, संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था

By भाषा | Published: April 27, 2020 01:33 PM2020-04-27T13:33:32+5:302020-04-27T13:33:32+5:30

बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि मरीज को सांस की तकलीफ थी और सीने में दर्द था। इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

First case of corona virus infection came out from Gorakhpur | UP Ki Taja Khabar: गोरखपुर से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया सामने, संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में वह मधुमेह और रक्तचाप संबंधी बीमारी के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था। संक्रमित व्यक्ति रविवार को दिल्ली से गोरखपुर अपने गांव लौटा था।

गोरखपुरगोरखपुर में 50 वर्षीय एक व्यक्ति कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह गोरखपुर में संक्रमण का पहला मामला है। बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि उरूआ थानाक्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति रविवार शाम मेडिकल कॉलेज पहुंचा। कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सांस की तकलीफ थी और सीने में दर्द था।

वह रक्तचाप संबंधी बीमारी और मधुमेह का मरीज पहले से है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे तुरंत पृथक-वास वार्ड में भेजा गया और उसके नमूने जांच के लिए भेजे गये।

उसके संक्रमित होने की रविवार देर रात पुष्टि हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति रविवार को दिल्ली से लौटा था। दिल्ली में वह मधुमेह और रक्तचाप संबंधी बीमारी के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था।

आयुक्त जयंत नरलिरकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार वालों और उसके संपर्क में आये लोगों को पृथक-वास में रखा गया है ।  

Web Title: First case of corona virus infection came out from Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे