महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में पावरलूम इकाई में लगी आग; कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: November 13, 2020 01:42 PM2020-11-13T13:42:42+5:302020-11-13T13:42:42+5:30

Fire in powerloom unit in Bhiwandi city of Maharashtra; No casualties | महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में पावरलूम इकाई में लगी आग; कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में पावरलूम इकाई में लगी आग; कोई हताहत नहीं

ठाणे, 13 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक पावरलूम इकाई में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिसमें ढेर सारी सामग्रियां और कपड़े जल गए, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह कारखाना पावरलूम शहर के कल्याण रोड पर खोखा परिसर में स्थित है।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 6.45 बजे लगी। उसने कारखाने में रखे कपड़ों और अन्य सामग्रियों के पूरे भंडार को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां तैनात की गईं। सुबह 10 बजे तक आग को काबू में कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर, कारखाने के आसपास स्थित घरों में रहने वाले 40 से 50 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया था।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

पावरलूम कारखाने से निकलने वाले धुएं और आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता था।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in powerloom unit in Bhiwandi city of Maharashtra; No casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे