मेट्रो अस्पताल आग : जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये

By भाषा | Published: February 7, 2019 09:51 PM2019-02-07T21:51:35+5:302019-02-07T21:51:35+5:30

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को लगी आग में नोएडा के सेक्टर 12 स्थित बहुमंजिला अस्पताल में कई लोग फंस गये।

Fire in noida metro hospital, dm orders for investigation | मेट्रो अस्पताल आग : जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये

मेट्रो अस्पताल आग : जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल एवं हृदयरोग संस्थान में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये।

सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैंने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। शहर के मजिस्ट्रेट को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है ।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को लगी आग में नोएडा के सेक्टर 12 स्थित बहुमंजिला अस्पताल में कई लोग फंस गये।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय घटना हुई उस समय अस्पताल के भीतर 60 से अधिक लोग थे । उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।

सिंह ने बताया, ‘‘40 से अधिक मरीजों को मेट्रो के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि करीब 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और स्थिति पर काबू पा लिया गया।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल ने पिछले पांच महीने से अधिक समय से अपने फायर लाइसेंस का नीवनीकरण नहीं कराया था।

अस्पताल के अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
 

Web Title: Fire in noida metro hospital, dm orders for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे