पुणे में सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: April 26, 2021 12:49 PM2021-04-26T12:49:09+5:302021-04-26T12:49:09+5:30

Fire in a government hospital in Pune, no casualties | पुणे में सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पुणे में सरकारी अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पुणे, 26 अप्रैल महाराष्ट्र के पुणे में एक सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में सोमवार की सुबह मामूली आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे दमकल विभाग को फोन पर महाराष्ट्र में पुणे के कमला नेहरू अस्पताल के भूतल में स्थित पार्किंग क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में सलाइन की कुछ खाली बोतलें, प्लास्टिक के ड्रम, झाड़ू और अन्य बेकार वस्तुएं रखी थीं जो आग में जलकर खाक हो गयीं।

उन्होंने बताया, ‘‘फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी को घटनास्थल भेजा गया और आग को बुझा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

कमला नेहरू अस्पताल गैर कोविड अस्पताल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a government hospital in Pune, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे