बिहार के सीतामढ़ी जिले में दबंगों ने लगा दी होटल में आग, जिंदा जल गई 5 साल की मासूम बच्ची और एक मूक-बधिर स्टाफ

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2023 05:15 PM2023-06-01T17:15:39+5:302023-06-01T17:23:49+5:30

इस दौरान होटल में रखे छह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग और भड़क गई। आगजनी की सूचना पर मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

fire catches at bihar sitamarhi 2 people died police start investigation | बिहार के सीतामढ़ी जिले में दबंगों ने लगा दी होटल में आग, जिंदा जल गई 5 साल की मासूम बच्ची और एक मूक-बधिर स्टाफ

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के सीतामढ़ी जिले के एक होटल में आग लगा देने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची और एक मूक-बधिर स्टाफ की मौत हो गई है। यही नहीं होटल का संचालक भी बेहोशी के आलम में खेतों में मिला है।

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें दबंगों ने होटल मालिक की पांच साल की मासूम बेटी और एक मूक-बधिर स्टाफ को जिंदा जला दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों ही होटल के पिछले हिस्से में सो रहे थे। होटल और उसके आसपास की सात दुकानें भी जल गई हैं। वहीं होटल संचालक कुछ दूर पर बेहोश मिला है।

क्या है पूरा मामला

घटना नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन की है। बुधवार की रात करीब 1.30 बजे के आसपास दो लोग मुंह पर गमछा बांधकर आए। होटल का दरवाजा नॉक किया। इसके बाद अंदर से संचालक बैजू शाह की बड़ी बेटी आई तो उसके पिता के बारे में पूछा। इस पर बेटी ने कहा कि पापा बाहर की तरफ गए हैं। दोनों लोग उधर निकल गए। मामले में बोलते हुए बेटी ने बताया कि मैंने बताया कि पापा बाहर की तरफ गए हैं और वो पापा के पीछे चले गए। 

जानकारी के अनुसार, घर से जाने के आधे घंटे बाद आग लगाई गई है। घटना पर बोलते हुए संचालक की बड़ी बेटी ने बताया कि पास में 112 नंबर वाली पुलिस की गाड़ी लगी थी। मैंने उनको भी बोला तो उन्होंने नहीं सुनी। इतने में अंदर सो रही मां किरण देवी भी अपने दो बेटों के साथ छिपने निकल गई। आगजनी में सात दुकान जलकर राख हो गए। इस आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया है। 

दो लोगों के जलने से हुई मौत

इस अग्निकांड दुकान में सोए एक मूक बधिर युवक और छह साल की एक बच्ची जल गई। इस दौरान होटल में रखे छह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग और भड़क गई। आगजनी की सूचना पर मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस सात बजे मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

होटल का संचालक खेतों में बेहोश मिला

होटल संचालक बैजू साह इस दौरान गायब थे, जिससे पहले लोगों को लगा कि उनकी ही मौत हुई है। लेकिन वह बगल के खेत में बेहोश पड़े थे। जांच करने पहुंची नगर थाना की पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
 

Web Title: fire catches at bihar sitamarhi 2 people died police start investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे