Jammu: कटड़ा से जम्मू आ रही यात्री बस में संदिग्ध धमाके के बाद आग लगने से 4 की मौत, 20 जख्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2022 08:55 PM2022-05-13T20:55:04+5:302022-05-13T20:55:04+5:30

अधिकारियों ने बताया कि कटड़ा से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी चलती बस में नोमाई के पास अचानक धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में एक मासूम समेत चार यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई है। जबकि 20 यात्री जख्मी हो गए हैं।

fire broke out in bus coming to jammu in namai area of katra two people died | Jammu: कटड़ा से जम्मू आ रही यात्री बस में संदिग्ध धमाके के बाद आग लगने से 4 की मौत, 20 जख्मी

Jammu: कटड़ा से जम्मू आ रही यात्री बस में संदिग्ध धमाके के बाद आग लगने से 4 की मौत, 20 जख्मी

Highlightsआग में झुलसने से एक मासूम समेत चार यात्रियों की गई जान गाड़ी में आग लगने के बाद सवार यात्रियों को भागने का मौका नहीं मिल सका

जम्मू: वैष्णो देवी के तीर्थ स्थान के बेस कैंप कटड़ा से मात्र दो किमी की दूरी पर जम्मू आ रही एक यात्री बस में हुए संदिग्ध धमाके के बाद लगी आग में चार यात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग जख्मी हो गए। फिलहाल संदिग्ध धमाके पर पुलिस ने जानकारी नहीं दी है।

अधिकारियों ने बताया कि कटड़ा से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी चलती बस में नोमाई के पास अचानक धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में एक मासूम समेत चार यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई है। जबकि 20 यात्री जख्मी हो गए हैं। इनमें से चौदह घायलों को कटड़ा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चल रहा है। धू-धू कर जलती बस की आग को बुझाने में दमकल कर्मियों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार बस नंबर जेके14/1831 यात्रियों को भरकर कटड़ा से चली। अभी वह करीब एक-डेढ़ किलोमीटर ही आगे बढ़ी होगी कि बस में अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई। यह सब इतना जल्दी हो गया कि बस में सवार यात्रियों को भागने का मौका नहीं मिल सका। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कटड़ा से दमकल कर्मी, पुलिस दल और एंबुलेंस को बुलाया गया। बहुत मुश्किल से बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला गया।

रियासी के एसएसपी अमित गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के इंजन के पास से धुआं उठने के बाद तेजी से आग भड़की। मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर बस में सवार यात्री कह रहे हैं कि बस में जोरदारा धमाका हुआ और देखते ही देखते आग लग गई। उनका कहना है कि अगर पहले धुआं उठा होता तो चालक ने बस को रोक कर सभी यात्रियों को निकाल दिया होता, लेकिन यहां किसी को भागने का मौका ही नहीं मिला।

Web Title: fire broke out in bus coming to jammu in namai area of katra two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे