मुंबईः मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, रेस्क्यू में लगीं दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर; 150 दमकलकर्मी तैनात

By अनिल शर्मा | Published: November 12, 2021 10:25 AM2021-11-12T10:25:20+5:302021-11-12T10:45:32+5:30

आग को बुझाने में दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

fire breaks out in mandala scrap market godowns in mankhurd area of mumbai 12 fire engines 10 tankers deployed | मुंबईः मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, रेस्क्यू में लगीं दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर; 150 दमकलकर्मी तैनात

मुंबईः मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, रेस्क्यू में लगीं दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर; 150 दमकलकर्मी तैनात

Highlightsआग लगने की घटना 3 बजे हुई हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

मुंबईः यहां के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदामों में भीषण आग लग लगने की खबर है। आग लगने की घटना सुबह 3 बजे हुई। आग इतना भीषण था कि गोदाम में रखे सामान पूरी तरह से खाक हो चुक हैं।

आग को बुझाने में दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना 3 बजे मिली। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी? आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सितंबर में भी बाजार में आग लगने की खबर आई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार के कई दुकानों में बिजली के तार व कबाड़ का सामान बिखरा पड़ा रहता है। बाजार मुंबई के पूर्वी उपनगर में वीर जीजामाता भोंसले मार्ग पर स्थित है। सितंबर में भी बाजार में आग लगने की खबर आई थी। उस समय आग बाजार की सात से आठ दुकानों तक ही सीमित थी, जहां खाली केमिकल ड्रम सहित विभिन्न प्रकार की स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी।

Web Title: fire breaks out in mandala scrap market godowns in mankhurd area of mumbai 12 fire engines 10 tankers deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे