दिल्ली के सिगनस ऑर्थोकेयर अस्पताल में लगी आग, 8 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, यहां कोविड-19 मरीजों का होता है इलाज

By अनुराग आनंद | Published: May 23, 2020 07:52 PM2020-05-23T19:52:26+5:302020-05-23T20:02:12+5:30

दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की खबर मिल रही है।

Fire breaks out at Covid-19 designated hospital opposite IIT Delhi | दिल्ली के सिगनस ऑर्थोकेयर अस्पताल में लगी आग, 8 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, यहां कोविड-19 मरीजों का होता है इलाज

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsसूचना मिलते ही 8 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। सात मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया है।

नई दिल्लीःदिल्ली के हौज खास में सिगनस ऑर्थोकेयर अस्पताल में तीसरी मंजिल पर आग लगने की खबर मिल रही है। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग बुझा दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बचाव दल ने अस्‍पताल में भर्ती सात मरीजों को भी सकुशल बाहर निकालने में सफलता पाई है।

एनडीटीवी की मानें तो सात मरीजों को निकाल लिया गया है। इस अस्पताल में कोविड मरीजों का भी इलाज होता है। दिल्‍ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट के डायरेक्‍टर अतुल गर्ग ने बताया कि हॉज खास इलाके में सिगनस ऑर्थोकेयर अस्‍पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही 8 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। सात मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया है। यह कोविड-19 समर्पित अस्‍पताल था।

बता दें कि मई माह में ही 10 तारीख को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई थी और करीब 200 अन्य मरीजों को बाहर निकाला गया था।

खबरों के अनुसार शहर के उत्तरी हिस्से में एक अस्पताल में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया था। आग अस्पताल के उस वार्ड में लगी थी, जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।

मेयर सर्गेई सोबियानिन ने एक मरीज की मौत की खबरों की पुष्टि की थी और कहा था कि जिन मरीजों को अस्पताल से निकाला गया है, उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। 


 

Web Title: Fire breaks out at Covid-19 designated hospital opposite IIT Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे