ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आग, दो मरीज झुलसे

By भाषा | Published: November 21, 2020 09:45 PM2020-11-21T21:45:47+5:302020-11-21T21:45:47+5:30

Fire at Gwalior Medical College's Super Specialty Hospital, two patients scorched | ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आग, दो मरीज झुलसे

ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आग, दो मरीज झुलसे

ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 21 नवंबर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार दोपहर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से दो मरीज झुलस गए।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट किशोर कान्याल ने बताया, ‘‘शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल में बने आईसीयू में आग लग गई। यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।’’

कान्याल ने बताया कि सबसे पहले आईसीयू में भर्ती नौ मरीजों को तुरंत वहां से दूसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में शिफ्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग पूरी तरह बुझ चुकी है और दो मरीज आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं, जिनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल कैंपस में स्थित है और यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire at Gwalior Medical College's Super Specialty Hospital, two patients scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे