नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से मरीजों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Published: April 22, 2021 11:28 AM2021-04-22T11:28:16+5:302021-04-22T11:28:16+5:30

FIR registered in Nashik hospital for death of patients due to disrupted oxygen supply | नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से मरीजों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से मरीजों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुंबई, 22 अप्रैल महाराष्ट्र में नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के बाद कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

नासिक नगर निगम (एनएमसी) द्वारा संचालित डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य भंडार कक्ष में कुछ गड़बड़ी आने के कारण अचानक ऑक्सीजन की आपूर्ति रूकने से यह घटना हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि नासिक शहर के भद्रकाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार तड़के एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।

एनएमसी ने बताया था कि घटना के समय 150 बेड वाले कोविड अस्पताल में 157 मरीजों का उपचार चल रहा था।

निगम के मुताबिक मृतकों की उम्र 33 से 74 साल के बीच थी। इनमें 10 महिलाएं भी थी।

अधिकारियों ने बताया था कि भंडार कक्ष से रिसाव के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई थी।

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सात सदस्यीय कमेटी द्वारा घटना की जांच कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR registered in Nashik hospital for death of patients due to disrupted oxygen supply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे