भाजपा विधायक का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Published: January 25, 2019 02:48 AM2019-01-25T02:48:28+5:302019-01-25T02:49:24+5:30

साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

FIR filed against BJP legislator's head for announcing reward | भाजपा विधायक का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा के मामले में प्राथमिकी दर्ज

फाइल फोटो

बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव द्वारा कथित तौर पर भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने के मामले में उनके खिलाफ गुरुवार को मुरादाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने दूरभाष पर पीटीआई-भाषा को बताया कि भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आइटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

यादव के इस बयान के संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। ये उनका व्यक्तिगत बयान है।

विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में बयान दिया था। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: FIR filed against BJP legislator's head for announcing reward

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे