न्यायाधीश को धमकाने के आरोप में बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह समेत दो पर मुकदमा दर्ज

By भाषा | Published: January 19, 2020 06:31 AM2020-01-19T06:31:17+5:302020-01-19T06:31:17+5:30

पुलिस न्यायाधीश के आवास में घुसे आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। बहरहाल, एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

FIR agaisnt BSP leader Akhand Pratap Singh and 2 others, accused of threatening judge | न्यायाधीश को धमकाने के आरोप में बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह समेत दो पर मुकदमा दर्ज

न्यायाधीश को धमकाने के आरोप में बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह समेत दो पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ जिले में बसपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी बाहुबली बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह समेत दो लोगों पर अपर जिला न्यायाधीश को डराने—धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के आदेश पर अखंड प्रताप सिंह और उसके एक कथित साथी के खिलाफ शुक्रवार देर रात भारतीय दण्ड विधान की धारा 186 (लोक सेवक के लोक कॄत्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 506 (आपराधिक धमकी) का मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या समेत तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी एक लाख रुपये के इनामी और इस वक्त जेल में बंद बसपा नेता सिंह का एक गुर्गा दही बेचने के बहाने शुक्रवार को अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) लालता प्रसाद के आवास में घुस गया था। सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व एडीजे को एक पत्र मिला था जिसमें सिंह के मुकदमे को शिथिल करने को कहा गया था। बात न मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी।

यह पत्र पिछले दिसंबर माह में सिंह द्वारा अदालत के सामने समर्पण करने से पहले भेजा गया था। सुरक्षा के बीच सिंह के कथित गुर्गे के न्यायाधीश के आवास में दाखिल होने से सशंकित न्यायाधीश लालता प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक से बात की थी। जिसके बाद उनके निर्देश पर अखंड प्रताप सिंह और उसके कथित गुर्गे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस न्यायाधीश के आवास में घुसे आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। बहरहाल, एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

Web Title: FIR agaisnt BSP leader Akhand Pratap Singh and 2 others, accused of threatening judge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे