वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में मंत्रालय, बैंकों, वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 430 करोड़ रुपये दिये

By भाषा | Published: April 5, 2020 08:52 PM2020-04-05T20:52:42+5:302020-04-05T20:52:42+5:30

बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रशासनिक विभाग ने सात लाख रुपये जुआये हैं। इसके अलावा केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईटी) ने 23 करोड़ रुपये का योगदान किया है।

Finance Ministry officials, banks, financial institutions gave Rs 430 crore in PM Cares fund | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में मंत्रालय, बैंकों, वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 430 करोड़ रुपये दिये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Highlightsआर्थिक मामले विभाग (डीईए) ने 15 लाख रुपये और सिक्युरिटी प्रिंटिंग एण्ड मिटिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने 5.19 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।वित्त मंत्रालय उसके विभागों और वित्तीय संस्थानों की ओर से दिये गये 430 करोड़ रुपये के इस योगदान में करीब आधारी राशि --228.84 करोड़ रुपये-- वेतन से दिये गये योगदान का है।  

नयी दिल्ली:  वित्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में मंत्रालय के अधिकारियों, बैंकों और वित्त मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाले अन्य संस्थानों ने पीएम केयर्स फंड में कुल मिलाकर 430.63 करोड़ रुपये का योगदान किया है। इस कोष का गठन कोरोना वायरस महामारी से प्रभावितों की मदद करने के लिये किया गया है।

प्रधानमंत्री के आपात स्थिति नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) का गठन कोविड- 19 महामारी से निपटने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिये 28 मार्च को किया गया। यह कोष कोविड- 19 से उपजी किसी भी आपात और संकटपूर्ण स्थिति से निपटने के लिये है। कोष का उद्देश्य इस सथिति से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना है। वित्त मंत्रालय के वक्तव्य के मुताबिक इस कोष में सबसे अधिक 105 करोड़ रुपये भारतीय जीवन बीमा निगम ने दिये हैं।

इसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का स्थान आता है जिसमें 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने 25 करोड़ रुपये इस कोष में दिये हैं। जनरल इंश्योरेंसे कार्पोरेशन 22.81 करोड़ रुपये के योगदान के साथ चौथे स्थान पर रहा है।

बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रशासनिक विभाग ने सात लाख रुपये जुआये हैं। इसके अलावा केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईटी) ने 23 करोड़ रुपये का योगदान किया है। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये जुटाये हैं।

इसी प्रकार आर्थिक मामले विभाग (डीईए) ने 15 लाख रुपये और सिक्युरिटी प्रिंटिंग एण्ड मिटिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने 5.19 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। वित्त मंत्रालय उसके विभागों और वित्तीय संस्थानों की ओर से दिये गये 430 करोड़ रुपये के इस योगदान में करीब आधारी राशि --228.84 करोड़ रुपये-- वेतन से दिये गये योगदान का है।  

Web Title: Finance Ministry officials, banks, financial institutions gave Rs 430 crore in PM Cares fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे