वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 1 बजे फिर करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोरोना पर कर सकती हैं बड़ा ऐलान! 

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2020 12:02 PM2020-03-26T12:02:04+5:302020-03-26T12:02:04+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक , भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। जिसमें 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman to brief the media at 1pm today LIkely announced on Coronavirus | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 1 बजे फिर करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोरोना पर कर सकती हैं बड़ा ऐलान! 

Nirmala Sitharaman (File Photo)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगवार को किए अपने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई बड़े ऐलान किए थे।वित्त मंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर एक बजे फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंत्रालय की ओर से कुछ बड़ा ऐलान किए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से आज कोरोना वायरस के मद्देनजर आर्थिक पैकेज की घोषणा की जा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एटीएम, इनकम टक्स रिटर्न को लेकर बड़े ऐलान कि थे।  हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों किया जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। देश 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगवार को किए अपने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई बड़े ऐलान किए थे। जानिए वो क्या-क्या थे? 

- आम लोगों के लिए अगले 3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क नहीं लगेगा। 

-मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट फीस 30 जून 2020 तक माफ कर दी गई है। 

-वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 की गई है।  

-हाल ही में वित्त मंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। 

- टीडीएस डिपॉजिट की आखिरी तारीख में विस्तार नहीं। ब्याज दर 18 फीसदी से कम होकर 9 फीसदी

- आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020।

Web Title: Finance Minister Nirmala Sitharaman to brief the media at 1pm today LIkely announced on Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे