बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण, शाम पांच बजे तक 78.36 फीसदी मतदान : अधिकारी

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:47 PM2021-04-17T22:47:09+5:302021-04-17T22:47:09+5:30

Fifth phase election in Bengal mainly peaceful, 78.36 percent polling till 5 pm: Officers | बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण, शाम पांच बजे तक 78.36 फीसदी मतदान : अधिकारी

बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण, शाम पांच बजे तक 78.36 फीसदी मतदान : अधिकारी

कोलकाता, 17 अप्रैल पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में 45 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने दी।

उन्होंने बताया कि जलपाईगुड़ी में सबसे अधिक 81.73 फीसदी वोट पड़े जिसके बाद पूर्वी बर्धमान में 81.72 फीसदी, नादिया में 81.57 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 74.83 फीसदी, दार्जिलिंग में 74.31 प्रतिशत और कलिम्पोंग में 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

आफताब ने कहा, ‘‘बंगाल में आज हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा।’’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के छह जिलों में हुए चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार सहित करीब 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आफताब ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल गिरफ्तारियों में से 100 को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया। चकदह विधानसभा क्षेत्र के बलियादंगा दसपारा में निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक को मतदान केंद्र संख्या 44, 44 ए के बाहर देशी कट्टा लेकर जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसे (कट्टा) जब्त कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि शांतिपुर में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे जख्मी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और ग्यासपुर में एक घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया।

आफताब ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कुल 2241 शिकायतें प्राप्त हुईं।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को हुए पांचवें चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 853 कंपनियों को तैनात किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth phase election in Bengal mainly peaceful, 78.36 percent polling till 5 pm: Officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे