Earthquake in Delhi News: भूकंप से आज फिर सहमे 2 करोड़ दिल्ली वाले, भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

By अनुराग आनंद | Published: May 29, 2020 09:15 PM2020-05-29T21:15:15+5:302020-05-29T21:44:15+5:30

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Fierce tremors felt in Delhi-NCR | Earthquake in Delhi News: भूकंप से आज फिर सहमे 2 करोड़ दिल्ली वाले, भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsइसके अलावा, हरियाणा व पंजाब के कई हिस्से में भी तेज झटके महसूस किए गए।रात 9 बजकर 8 मिनट पर लगातार 10 से 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नई दिल्लीदिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक में इस भूकंप का केंद्र था। कुछ सेकेंड तक लगातार दिल्ली-एनसीआर की धरती हिलती रही। दिल्ली के लक्ष्मी नगर समेत कई हिस्सों में लोग अपने घरों से शोर मचाते हुए बाहर निकलने लगे। 

आज रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है। रात 9 बजकर 8 मिनट पर लगातार 10 से 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, हरियाणा व पंजाब के कई हिस्से में भी तेज झटके महसूस किए गए।

बता दें कि इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में इसी माह 10 मई (रविवार) को  दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड मापी गई थी। आज के तरह ही उस दिन भी भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। खास कर फ्लैटों में रहने वाले लोग ज्यादा डरे-सहमे दिखे थे। भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली रहा था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 12 और 13 अप्रैल 2020 के बाद रविवार (10 मई) को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन तीनों दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा था। 12 अप्रैल को आए भूकंप का केंद्र जमीन से 8 किलोमीटर नीचे था, जबकि 13 अप्रैल को मात्र 5 किलोमीटर नीचे केंद्र रहा था। आज (शुक्रवार) 29 मई को भूकंप के केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 15-20 किलोमीटर के भीतर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी ज्यादा होती है। ऐसे स्थिति में भूकंप के झटके तेज लगते हैं।

Web Title: Fierce tremors felt in Delhi-NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे