कर्नाटक: कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपा के डर से लगवाई गई सरदार पटेल की तस्वीर, देखें वायरल वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2021 01:41 PM2021-11-24T13:41:31+5:302021-11-24T15:16:33+5:30

कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बीजेपी के डर से देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की तस्वीर लगाने की बात कर रहे हैं।

Fearing BJP, Shivakumar 'persuaded' to install Sardar Patel's photograph at Cong event to mark Indira Gandhi's death anniversary | कर्नाटक: कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपा के डर से लगवाई गई सरदार पटेल की तस्वीर, देखें वायरल वीडियो

कांग्रेस के कार्यक्रम में पटेल की तस्वीर लगाते हुए।

Highlightsप्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार को राजी करके लगवाई पटेल की तस्वीरसिद्धारमैया ने कहा था पटेल की तस्वीर न लगाने पर बीजेपी करेगी आलोचना

बेगलुरु: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की कर्नाटक प्रदेश ईकाई को बीजेपी की डर से अपनी रवायत को बदलना पड़ा। दरअसल ये मौका था इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर का। इस दिन सरदार पटेल का भी जन्मदिन मनाया जाता है।  बेंगलुरु स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया जा रहा था। मंच पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठे थे।

शिवकुमार ने कहा - हम पटेल की तस्वीर कभी नहीं रखते

शिवकुमार और सिद्धारमैया के ठीक पीछे पहले केवल इंदिरा गांधी की तस्वीर लगी थी। तभी कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार से कहा कि मंच पर इंदिरा गांधी के साथ सरदार पटेल की तस्वीर भी हमें लगानी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर बीजेपी आलोचना कर सकती है और सरदार पटेल की तस्वीर नहीं लगाने का फायदा उठा सकती है। लेकिन शिवकुमार ने कहा कि हम पटेल की तस्वीर कभी नहीं रखते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के एक कर्मचारी को सरदार पटेल की तस्वीर लाने का निर्देश दिया और फिर लौह पुरुष की तस्वीर इंदिरा गांधी के साथ लगवाई गई। 

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल

यह पूरा घटना क्रम एक वीडियों में कैद हो रहा था और मंच पर लगे माइक में दोनों नेताओं की आवाज भी कैद हो गई। इस वीडियो को बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री एमपी रेणुकाचार्य ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

इससे पहले भी शिवकुमार से जुड़ा वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले अक्टूबर में भी शिवकुमार से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक एमए सलीम और पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उग्रप्पा को यह आरोप लगाते हुए देखा गया था कि शिवकुमार शराब के नशे में बोलते हुए रिश्वत लेते हैं और हकलाते हैं।

Web Title: Fearing BJP, Shivakumar 'persuaded' to install Sardar Patel's photograph at Cong event to mark Indira Gandhi's death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे