पिता ने नहीं दिलाया फोन, तो बेटी ने कर ली आत्महत्या

By भाषा | Published: December 1, 2020 02:29 PM2020-12-01T14:29:09+5:302020-12-01T14:29:09+5:30

Father did not provide phone, then daughter committed suicide | पिता ने नहीं दिलाया फोन, तो बेटी ने कर ली आत्महत्या

पिता ने नहीं दिलाया फोन, तो बेटी ने कर ली आत्महत्या

(छठे पैरा में आवश्यक सुधार के साथ)

नोएडा (उप्र), एक दिसंबर नोएडा में 14 वर्षीय एक किशोरी ने मोबाइल फोन नहीं दिलाए जाने से नाराज होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के कासना गांव में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कुमारी दृष्टि ने सोमवार रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दृष्टि के परिजनों का कहना है कि उसने अपने पिता से मोबाइल फोन मांगा था, लेकिन पिता ने यह कहकर फोन खरीदने से इनकार कर दिया कि उनकी अभी मोबाइल फोन खरीदने की स्थिति नहीं है। इस बात से नाराज होकर दृष्टि ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

इस बीच, प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में रहने वाले 90 वर्षीय आनंद प्रकाश मित्तल ने सोमवार को गले में चाकू घोंप कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि आनंद प्रकाश मधुमेह से पीड़ित थे तथा कुछ दिनों से परेशान थे। मृतक के बेटे विजय प्रकाश मित्तल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव स्थित साईं अपार्टमेंट में रहने वाली रामवती चटर्जी (30) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father did not provide phone, then daughter committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे