गुजरात के नए राज्यपाल पर अटकलबाजियां तेज, कल्याण सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की चर्चा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 12, 2019 08:15 AM2019-07-12T08:15:45+5:302019-07-12T08:15:45+5:30

चर्चा यह भी है चूंकि आनंदीबेन के पास अभी छत्तीसगढ का अतिरिक्त प्रभार है इसलिए संभवत: उनके बजाय राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को गुजरात का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है.

fast speculation on who will new governor of Gujarat | गुजरात के नए राज्यपाल पर अटकलबाजियां तेज, कल्याण सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की चर्चा

भाजपा का प्रादेशिक नेतृत्व चाहता है कि ओ.पी. कोहली एक टर्म के लिए और रिपीट किए जाएं.

गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का कार्यकाल 15 जुलाई को पूरा हो रहा है. नए राज्यपाल के नाम पर विचार पूरा नहीं हो पाता है और ओ.पी. कोहली के कार्यकाल में वृद्धि नहीं होती है तो मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को गुजरात का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा जा सकता है.

इन दिनों गुजरात विधानसभा का सत्र चल रहा है. भाजपा के शीर्ष नेता इस तरह की अटकलबाजी लगाते सुने गए. अगले चार दिन में ही कोहली के कार्यकाल पर निर्णय होना है इसलिए गांधीनगर में नेताओं के बीच यह सवाल तैर रहा है कि गुजरात का अगला राज्यपाल कौन?

चर्चा यह भी है चूंकि आनंदीबेन के पास अभी छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार है इसलिए संभवत: उनके बजाय राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को गुजरात का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है. ओ.पी. कोहली 83 वर्ष के हैं और यदि 75 साल की उम्र सीमा का फार्मूला राज्यपाल पद पर भी लागू किया गया तो वे रिपीट नहीं हो पाएंगे. वैसे भाजपा का प्रादेशिक नेतृत्व चाहता है कि ओ.पी. कोहली कम से कम एक टर्म के लिए और रिपीट किए जाएं.

बॉक्स इनका कार्यकाल होने वाला है समाप्त
अगले 4 सितंबर 2019 तक नौ राज्यों के राज्यपालों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 15 जुलाई को ओ.पी. कोहली के अलावा जो राज्यपाल रिटायर हो रहे हैं उनमें यूपी के राम नाइक (21 जुलाई), नागालैंड के पद्मनाभा आचार्य (18 जुलाई), पश्चिम बंगाल के केसरी नाथ त्रिपाठी (23जुलाई), गोवा की मृदुला सिन्हा (30 अगस्त) और महाराष्ट्र के चेन्नास्वामी विद्यासागर (30 अगस्त), राजस्थान के कल्याण सिंह (3 सितंबर), कर्नाटक के वजूभाई वाला (1 सितंबर), केरल के पी. सथाशिवम (4 सितंबर) शामिल हैं.

Web Title: fast speculation on who will new governor of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे