भारत-पाक के बीच दोस्ती होती तो यहां लोग सियालकोट से चाय पीने आते, बोले फारूख अब्दुल्ला- पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते

By अनिल शर्मा | Published: October 22, 2021 09:13 AM2021-10-22T09:13:23+5:302021-10-22T09:23:39+5:30

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते।

farooq abdullah said We cannot live in peace without talking to pakistan if had there been friendship people would have come here to drink tea from sialkot | भारत-पाक के बीच दोस्ती होती तो यहां लोग सियालकोट से चाय पीने आते, बोले फारूख अब्दुल्ला- पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते

भारत-पाक के बीच दोस्ती होती तो यहां लोग सियालकोट से चाय पीने आते, बोले फारूख अब्दुल्ला- पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते

Highlightsअब्दुल्ला ने कहा, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां सियालकोटसे चाय पीने आतेजब तक आप पाकिस्तान से दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकतेः अब्दुल्ला

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए जोर देते हुए कहा कि ''जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते।'' उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते। अब्दुल्ला ने कहा, ''हम वहां (सियालकोट) जाते। पहले ऐसा होता था। आजादी से पहले लोग ट्रेनों में आते थे।''

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते, तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी। मुझसे यह बात लिखवा लीजिये।'' 

वहीं इससे पहले फारूख ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि  अगले साल के प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नफरत फैला रही है। अब्दुल्ला ने बीजेपी पर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए नफरत पैदा करने और फूट डालने की राजनीति करने का आरोप लगाया।

अपनी बाचचीत में बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘पिछला चुनाव भी बालाकोट (स्ट्राइक) के आधार पर जीता गया था। भाजपा सरकार सत्ता में आई थी। आज, वे वही काम कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जम्मू में भी नफरत फैला रहे हैं।’

Web Title: farooq abdullah said We cannot live in peace without talking to pakistan if had there been friendship people would have come here to drink tea from sialkot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे