फारूक अब्दुल्ला ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की

By भाषा | Published: March 8, 2021 07:50 PM2021-03-08T19:50:15+5:302021-03-08T19:50:15+5:30

Farooq Abdullah demanded Parliament to pass the Women's Reservation Bill | फारूक अब्दुल्ला ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की

फारूक अब्दुल्ला ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की

जम्मू, आठ मार्च नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बहुमत के बावजूद संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने मे देरी को लेकर सोमवार को भाजपा की आलोचना की।

अब्दुल्ला ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाना देश की महिलाओं के लिए ‘ सबसे बड़ी सेवा’ होगी।

उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुरूष महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं लेकिन वे चाहते ही नहीं है कि ऐसा हो।

श्रीनगर के सांसद ने कहा,‘‘ संसद में भाजपा के पास बहुमत है और उसने कृषि विधेयक पारित कराया था और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का विधेयक भी पारित किया जबकि लोग उसके पक्ष में नहीं थे। क्यों वह इस (महिला आरक्षण विधेयक) को पारित नहीं करा रही है जब पूरा देश इसके पक्ष में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देखूंगा कि वह इस बार ऐसा कराती है या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farooq Abdullah demanded Parliament to pass the Women's Reservation Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे