भाजपा ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल केवल 'वोट बैंक' के लिए किया: फारूक अब्दुल्ला

By विनीत कुमार | Published: December 11, 2021 05:34 PM2021-12-11T17:34:39+5:302021-12-11T17:37:41+5:30

फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया और केवल वोक बैंक समझकर उनका इस्तेमाल किया।

Farooq Abdullah attack BJP says party used Kashmiri Pandits only as vote bank | भाजपा ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल केवल 'वोट बैंक' के लिए किया: फारूक अब्दुल्ला

भाजपा पर बरसे फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया, केवल वोक बैंक समझा: फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कश्मीरी पंडितों पर तीन प्रस्ताव भी पास किए गए।कश्मीरी पंडितों के लिए राजनीतिक आरक्षण, हिंदू मंदिर संरक्षण विधेयक पारित करने और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए पैकेज की मांग

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने असल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया।

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कश्मीरी पंडितों पर तीन प्रस्ताव के पास किए जाने के बाद आया है। फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन भी हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के इन प्रस्ताव में कश्मीरी पंडितों के लिए राजनीतिक आरक्षण, कश्मीरी हिंदू मंदिर संरक्षण विधेयक पारित करने और कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए एक व्यापक पैकेज की मांग की गई है।

पंडितों की रक्षा नहीं करने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने मांगी माफी

फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडित समुदाय से 1990 के दशक में पलायन के समय उनकी रक्षा कर पाने में असमर्थ रहने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस के शासन के दौरान हमने पंडित समुदाय की घाटी में वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ तत्वों ने पंडितों के नरसंहार को अंजाम देकर पूरी प्रक्रिया को बाधित कर दिया।'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों को पलायन के बाद बहुत नुकसान हुआ है। पंडित समाज के दर्द अनगिनत हैं।'

उन्होंने कहा, 'कुछ ताकतों ने कश्मीरी पंडितों और मुस्लिम समुदाय को बांटने की कोशिश की है। यह मुसलमान नहीं बल्कि आत्मकेंद्रित लोग थे जिन्होंने पंडितों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया। उन्हें लगा कि पंडितों को घाटी से खदेड़कर कश्मीर मिल जाएगा। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे अपने नापाक मंसूबों को कभी हासिल नहीं कर सकेंगे। मैं जम्मू के लोगों को कश्मीरी पंडितों को शरण देने के लिए बधाई देता हूं।'

'हम राजनेता लोगों को बांटते रहे हैं'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम और हिंदू समुदायों को अब 'अंतर को पाटने और नफरत को प्यार से बदलने की कोशिश करनी चाहिए। हम सभी को अपने दिमाग को साफ करना होगा और जम्मू-कश्मीर को बचाने की कोशिश करनी होगी। हमें किसी को भी राजनीतिक फायदे के लिए हमारा इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए।'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हम राजनेता अपने फायदे के लिए लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को सांप्रदायिक ताकतों को फायदा नहीं उठाने देना चाहिए और एकजुट होकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करना चाहिए।' पूर्व सीएम ने भरोसा दिलाया कि कश्मीरी पंडित एक बार फिर घाटी में जरूर लौटेंगे।

Web Title: Farooq Abdullah attack BJP says party used Kashmiri Pandits only as vote bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे