किसान नेताओं ने कहा- किसी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं, आज शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर

By भाषा | Published: December 3, 2020 08:38 AM2020-12-03T08:38:33+5:302020-12-03T08:38:55+5:30

किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें जारी हैं और इसी कड़ी में गुरुवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर बातचीत होगी।

farmers protest updates amit shah meet with amrinder singh Farmer leaders said - no outsider is allowed to interfere in India's internal issues | किसान नेताओं ने कहा- किसी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं, आज शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर

किसान आंदोलन के नेता (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने पर आंदोलनकारी किसान नेताओं में से एक ने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है। दिल्ली के पास सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में मध्य प्रदेश के किसान नेता शिव कुमार काकाजी ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने किसानों के विरोध में ट्रूडो के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है । हालांकि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री की किसानों के लिए चिंता को सही बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं और हम उसका स्वागत करते हैं।’’ ट्रूडो ने सोमवार को भारत में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि कनाडा शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन करता है। इस बीच खबर है कि कृषि कानून के मसले पर किसानों का विरोध लगातार चल रहा है।

इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें जारी हैं और इसी कड़ी में गुरुवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर बातचीत होगी। इससे पहले 1 दिसंबर की चर्चा में कोई हल नहीं निकला था। साथ ही आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात होनी है।

Web Title: farmers protest updates amit shah meet with amrinder singh Farmer leaders said - no outsider is allowed to interfere in India's internal issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे