राजस्थान में तेजी से फैल रहा है किसान आंदोलन का असर, राज्य के कई इलाकों में होगी कई किसान महापंचायत

By अनुराग आनंद | Published: February 20, 2021 03:23 PM2021-02-20T15:23:21+5:302021-02-20T15:33:40+5:30

हरियाणा और पंजाब से निकलकर अब राजस्थान के कई जिलों में भी किसान आंदोलन फैल गया है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। इन महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है।

Farmer movement is spreading rapidly in Rajasthan, many farmers mahapanchayat will be in many areas of the state | राजस्थान में तेजी से फैल रहा है किसान आंदोलन का असर, राज्य के कई इलाकों में होगी कई किसान महापंचायत

राजस्थान में तेजी से फैल रहा है किसान आंदोलन का असर, राज्य के कई इलाकों में होगी कई किसान महापंचायत

Highlightsऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमरा राम भी अपने क्षेत्र में किसान पंचायत की तैयारी कर रहे हैं।केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में किसान पंचायतों में भाग ले रहे हैं।

जयपुर: केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच अखिल भारतीय किसान सभा अगले हफ्ते राजस्थान के कृषि बहुल इलाकों में कई किसान महापंचायत आयोजित करने का निर्णय किया है, जिन्हें राकेश टिकैत समेत अनेक किसान नेता संबोधित करेंगे।

अखिल भारतीय किसान सभा के एक प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक लगातार कई किसान महापंचायतें की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐसी पहली महापंचायत हनुमानगढ़ जिले के नोहर में 22 फरवरी को होगी।

23 फरवरी को सरदारशहर (चूरू) व सीकर में होगा किसान महापंचायत का आयोजन-

प्रवक्ता के अनुसार 23 फरवरी को सरदारशहर (चूरू) व सीकर में, 25 फरवरी को मेंहदीपुर बालाजी (दौसा) व 26 फरवरी को पदमपुर मंडी (गंगानगर) और घड़साना मंडी (गंगानगर) में ऐसी किसान महापंचायत होगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इन महापंचायतों को संबोधित करेंगे। टिकैत ने ट्वीट किया,' किसान आंदोलन को धार देने व संयुक्त मोर्चा के नेताओं को सुनने के लिए आप भी शामिल अवश्य हो।'

राजस्थान से भी बड़ी संख्या में किसान इन पंचायतों में भाग ले रहे हैं

ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमरा राम भी इन महापंचायतों को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में किसान भाग ले रहे हैं और अलवर के पास शाहजहांपुर बार्डर के साथ कई अन्य जगह पर लगातार धरने पर बैठे हैं। यहां राजस्थान के कई जिलों के किसान लगातार पहुंच रहे हैं। किसानों ने रोटेशन के आधार पर धरना स्थल पर बैठने का फैसला किया है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Farmer movement is spreading rapidly in Rajasthan, many farmers mahapanchayat will be in many areas of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे