किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए

By भाषा | Published: January 24, 2021 11:17 PM2021-01-24T23:17:15+5:302021-01-24T23:17:15+5:30

Farmer leaders issued instructions regarding peacefully organizing tractor parade | किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए

किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए

नयी दिल्ली, 24 जनवरी किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले लोगों से 24 घंटे के लिए राशन उपलब्ध रखने के साथ ही परेड के दौरान शांति बनाए रखने की रविवार को अपील की।

एक किसान नेता ने कहा, '' किसी के पास भी कोई हथियार या शराब नहीं होनी चाहिए। भड़काऊ संदेश वाले बैनर की अनुमति नहीं दी जाएगी।''

उन्होंने कहा, '' परेड शुरू करने के लिए तीन स्थान तय किए गए हैं जिनमें सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर बॉर्डर शामिल हैं।''

परेड के दौरान किसान नेता अपनी कार में सबसे आगे चलेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा और इस दौरान लोक संगीत एवं देशभक्ति गीत बजेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर केवल पांच लोगों के सवार होने की अनुमति रहेगी।

एक किसान नेता ने कहा, '' ठंड को देखते हुए सभी अपनी जैकेट एवं कंबल आदि साथ रखें और सभी को अपनी परेड की शुरुआत के स्थान पर वापस आना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer leaders issued instructions regarding peacefully organizing tractor parade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे