किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "धरना रद्द होने का यह मतलब नहीं की हमने पहलवानों से समर्थन वापस ले लिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 7, 2023 08:52 AM2023-06-07T08:52:25+5:302023-06-07T08:57:01+5:30

किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि उन्होंने पहलवानों से अपना समर्थन वापस नहीं लिया है, केवल पहलवानों के कहने पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ होने वाले नौ जून के प्रदर्शन को स्थगित किया है।

Farmer leader Rakesh Tikait said, "Cancellation of the strike does not mean that we have withdrawn support from the wrestlers" | किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "धरना रद्द होने का यह मतलब नहीं की हमने पहलवानों से समर्थन वापस ले लिया"

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "धरना रद्द होने का यह मतलब नहीं की हमने पहलवानों से समर्थन वापस ले लिया"

Next
Highlightsराकेश टिकैत ने साफ किया है कि वो अब भी पहलवानों के समर्थन में हैटिकैत ने पहलवानों के आग्रह पर बृजभूषण के खिलाफ नौ जून के प्रदर्शन को स्थगित किया हैहम अब भी पहलवानों के समर्थन में हैं और आगे भी उनके समर्थन में खड़े रहेंगे

दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को इस बात पर जोर देते हुए कहा कि किसान संगठन ने पहलवानों से अपना समर्थन वापस नहीं लिया है और उन्होंने केवल पहलवानों के आग्रह पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ होने वाले नौ जून के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।

इससे पूर्व अलकलें लग रही थीं कि चूंकि पहलवानों ने राकेश टिकैत के जानकारी के बिना शनिवार रात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैठक की। इस कारण वो पहलवानों से नाखुश हैं और यही वजह है कि उन्होंने पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

हालांकि इन अलकलों को विराम देते हुए किसान नेता ने राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया है कि वे और किसान संगठन अब भी पहलवानों के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में हमारा 9 जून का प्रदर्शन फिलहाल रद्द कर दिया गया है। हम सरकार और पहलवानों के बीच हुई बैठक के नतीजे का इंतजार करेंगे। किसान संघ अब भी पूरी तरह से पहलवानों के समर्थन में हैं और हम आगे भी उनका समर्थन जारी रखेंगे।"

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पहलवानों और सरकार के बीच होने वाली अगली बैठक के बारे में उन्हें पता है, राकेश टिकैत ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि अगली बैठक कब होनी है, बैठक होगी भी या नहीं।"

बताया जा रहा है कि शनिवार को पहलवानों और अमित शाह के बीच हुई बैठक में सरकार की ओर से उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार करने की बात कही गई सिवाय ब्रजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की सहमत के, जिन पर सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

हालांकि शनिवार की बैठक में पहलवान इस बात पर अड़े हैं कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए और इस कारण बैठक बेनतीजा रही। राकेश टिकैत से यह पूछे जाने पर कि क्या पहलवानों ने उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बारे में अंधेरे में रखा, टिकैत ने कहा, "हमें हाल की बैठक के बारे में पता था और हम पहलवानों के साथ में थे। हमें किसी भी बड़े विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कहा गया है।"

इस पूरे प्रकरण से पहले राकेश टिकैत ने बीते शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित महापंचायत के दौरान यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली में 'धरना' देने का ऐलान किया था। टिकैत ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन तेज कर देंगे और पहलवानों को वापस जंतर-मंतर ले आएंगे।

Web Title: Farmer leader Rakesh Tikait said, "Cancellation of the strike does not mean that we have withdrawn support from the wrestlers"

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे