ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में किसान की हुई मौत, BJP नेता देते रहे भाषण, बाद में रखा 1 मिनट का मौन, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: October 19, 2020 01:58 PM2020-10-19T13:58:53+5:302020-10-20T15:51:30+5:30

खांडवा में भाजपा की रैली में किसान की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साझा कर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है।

Farmer killed in Scindia rally, BJP leaders kept giving speeches, kept 1 minute silent after, watch video | ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में किसान की हुई मौत, BJP नेता देते रहे भाषण, बाद में रखा 1 मिनट का मौन, देखें वीडियो

खांडवा में भाजपा की रैली में मृत किसान (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुर्सी पर बैठे ही बैठे किसान की हालत बिगड़ी तो वह कुर्सी पर गिर पड़े।भाजपा की रैली में किसान की मौत के बाद भी मंच पर भाषणबाजी जारी रहा, सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस रैली में मेरे पहुंचने के पहले ही हमारे अन्नदाता की दुखद मृत्यु हो चुकी थी।

नई दिल्ली:मध्य प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। कांग्रेस व बीजेपी के बीच अधिकांश सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला है। इस बीच खबर है कि राज्य के खांडवा में रविवार को बीजेपी की एक रैली के दौरान 70 वर्षीय किसान की मौत हो गई। 

किसान की मौत के बाद भी मंच से भारतीय जनता पार्टी के नेता भाषण देते रहे। इसके बाद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने मंच से ही मृत किसान के लिए 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

इंडिया टुडे की मानें तो पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुर्सी पर बैठे ही बैठे किसान की हालत बिगड़ी तो वह कुर्सी पर गिर पड़े। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 

इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के कार्यक्रम में किसान की मौत हो गई है, लेकिन बीजेपी की भाषणबाजी फिर भी जारी रही। 

इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका। किसान की लाश पड़ी रही और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे। शिवराज जी, जनता से न सही, भगवान से तो डरो..!

इस मामले में भाजपा नेता सिंधिया ने कहा कि मुझे सभा स्थल पर पहुंचने के बाद जब इस दुखद घटना की जानकारी मिली तो मैंने सबसे पहले वहां हमारे अन्नदाता के लिए मौन रखवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मेरे लिए राजनीति जन सेवा का माध्यम है और इसका सर्टिफिकेट मुझे कांग्रेस से नहीं चाहिए।

बता दें कि जैसे ही चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान किया, इसके बाद से ही राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई। मध्य प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।
 
चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोर पकड़ ली हैं। मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव सबसे खास है क्योंकि पिछले 16 बरसों में महज 30 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, लेकिन इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
 
यह उपचुनाव आगे के सरकार और प्रदेश के बड़े नेताओं के भविष्य तय करेंगे। दोनों ही पार्टी एड़ी-चोटी का जोर इस चुनाव में लगाना चाहती हैं। बीजेपी जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है तो वहीं कांग्रेस के सामने यह चुनौती है कि वह किन मुद्दों पर भाजपा व ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर दे पाएगी।

Web Title: Farmer killed in Scindia rally, BJP leaders kept giving speeches, kept 1 minute silent after, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे