राजस्थानः प्रसिद्ध लेखक शैलेन्द्र उपाध्याय का दिल्ली में निधन

By प्रदीप द्विवेदी | Published: January 16, 2020 05:54 PM2020-01-16T17:54:31+5:302020-01-16T17:54:31+5:30

उदयपुर आकाशवाणी, जयपुर, नई दिल्ली दूरदर्शन में अधिकारी रहे शैलेन्द्र उपाध्याय का राजस्थान के जलियांनवाला बाग- मानगढ़ धाम को, पहली जीरो बजट फिल्म- तण वाटे को, देश-प्रदेश में पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान था.

Famous writer Shailendra Upadhyay passed away in Delhi | राजस्थानः प्रसिद्ध लेखक शैलेन्द्र उपाध्याय का दिल्ली में निधन

File Photo

राजस्थान के बांसवाड़ा जैसे छोटे शहर से निकल कर लेखन, साहित्य, निर्देशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम मेघालय के पूर्व राज्यपाल हरिदेव जोशी के भांजे शैलेन्द्र उपाध्याय का नई दिल्ली में निधन हो गया. यह दुःखद समाचार मिलते ही दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी, सिप्रा के पूर्व अध्यक्ष गोपेंद्र नाथ भट्ट एवं अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. बांसवाड़ा में गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

शैलेन्द्र उपाध्याय नई दिल्ली में दूरदर्शन के किसान चैनल में वरिष्ठ अधिकारी थे, जिन्हें गत सोमवार को उनके दिल्ली स्थित किराए के मकान में बेहोशी की अवस्था में पाया जाने पर एम्स ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया. वहां से पोस्टमार्टम के पश्चात उनकी पार्थिव देह को पैतृक निवास बांसवाड़ा के लिए रवाना किया गया.

उल्लेखनीय है कि उदयपुर आकाशवाणी, जयपुर, नई दिल्ली दूरदर्शन में अधिकारी रहे शैलेन्द्र उपाध्याय का राजस्थान के जलियांनवाला बाग- मानगढ़ धाम को, पहली जीरो बजट फिल्म- तण वाटे को, देश-प्रदेश में पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान था.

राजस्थान स्वायत सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जोशी, वरिष्ठ भ्राता सुरेश जोशी, वरिष्ठ आईएएस डॉ.विश्वास मेहता, पीडब्लूडी के पूर्व मुख्य अभियंता महेश पण्ड्या, रिलायंस समूह के पूर्व वाईस प्रेसिडेंट हरिवल्लभ भट्ट, अमेरिका प्रवासी अशोक भट्ट, वागड़ी फिल्म के अभिनेता भंवर पंचाल, जगन्नाथ तैली आदि ने शैलेन्द्र उपाध्याय के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Web Title: Famous writer Shailendra Upadhyay passed away in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे