CBSE Result 2020: क्या 11 और 13 जुलाई को आएगा सीबीएसई का परिणाम, बोर्ड ने कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: July 9, 2020 05:14 PM2020-07-09T17:14:09+5:302020-07-09T18:28:08+5:30

CBSE 10th 12th result: सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक फेक नोटिस शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं क्लास का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा।

fake message is being circulated with regard to the declaration of Class 12 and Class 10 Board Results 2020 | CBSE Result 2020: क्या 11 और 13 जुलाई को आएगा सीबीएसई का परिणाम, बोर्ड ने कही ये बात

बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।

HighlightsCBSE के दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना जारी हो रही है।सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना जारी हो रही है। इस अधिसूचना में बताया जा रहा है कि सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे 13 जुलाई व 11 जुलाई को जारी होंगे। यह अधिसूचना फेक है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, वायरल हो रही ये अधिसूचना गलत है। 

सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक फेक नोटिस शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं क्लास का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा। 

बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे 15  जुलाई करीब आ रही है लाखों स्टूडेंट्स की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। स्टूडेंट्स ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का  रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा। कुछ स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिए HRD मंत्री से भी रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में पूछ रहे हैं।  

Web Title: fake message is being circulated with regard to the declaration of Class 12 and Class 10 Board Results 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे