गुजरात दंगा मे मामले में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी कैंपेन चलाया गया: रविशंकर प्रसाद

By एस पी सिन्हा | Published: June 24, 2022 09:35 PM2022-06-24T21:35:42+5:302022-06-24T21:37:07+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जाकिया जाफरी को कांग्रेस और लेफ्ट का समर्थन हासिल था। लेफ्ट गैंग प्रधानमंत्री मोदी के पीछे पड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी कैंपेन चलाया गया।

Fake campaign launched against PM Modi in Gujarat riots case says Ravi Shankar Prasad | गुजरात दंगा मे मामले में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी कैंपेन चलाया गया: रविशंकर प्रसाद

गुजरात दंगा मे मामले में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी कैंपेन चलाया गया: रविशंकर प्रसाद

Highlightsप्रसाद ने कहा- जाकिया जाफरी को कांग्रेस और लेफ्ट का समर्थन हासिल थाबीजेपी नेता ने कहा, एसआईटी ने प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट दी थी

पटना: भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों से जुड़े मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जाकिया जाफरी को कांग्रेस और लेफ्ट का समर्थन हासिल था। लेफ्ट गैंग प्रधानमंत्री मोदी के पीछे पड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी कैंपेन चलाया गया।  

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूरे मामले में कोई दम नहीं है। जानबूझकर कुछ लोग थे जो मोदी पर परे थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरी जांच यूपीए शासन के दौरान हुई। प्रधानमंत्री मोदी पर जानबूझकर गलत आरोप लगाए गए। मोदी विरोध के नाम पर कुछ ने दुकान चलाई। गुजरात दंगे के नाम पर झूठे आरोप लगाए गए। जाकिया जाफरी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। 

बीजेपी नेता ने कहा, एसआईटी ने प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट दी थी। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने प्रोपगैंडा फैलाने वालों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि देश के लोकप्रियतम नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो षडयंत्र 2001-02 से चल रहा है वो समाप्त होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों को लेकर एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था। एसआईटी ने जांच की थी। एसआईटी ने गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को 9 घंटे पूछताछ की थी, लेकिन एक भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा नही किया था। आज राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस के नेता सड़कों पर हैं। 

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इस फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और वामदलों पर जमकर निशाना साधा। 

Web Title: Fake campaign launched against PM Modi in Gujarat riots case says Ravi Shankar Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे