दिल्ली के नारायणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

By भाषा | Published: June 6, 2021 03:43 PM2021-06-06T15:43:04+5:302021-06-06T15:43:04+5:30

Fake call center busted in Delhi's Naraina | दिल्ली के नारायणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

दिल्ली के नारायणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

नयी दिल्ली, छह जून दिल्ली पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के नारायणा में अवैध रूप से चलाये जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है और खुद को ब्रिटेन का राजस्व एवं सीमाशुल्क अधिकारी के तौर पर पेश कर देश में कई लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कॉल सेंटर के कर्मचारी ब्रिटेन में लोगों से इंटरनेट (वीओआईपी) के जरिये फोन से संपर्क करते थे और खुद को एचएमआरसी (हर मैजेस्टीज रेवेन्यू एंड कस्टम्स, यूनाइटेड किंगडम) अधिकारी के तौर पर पेश करते थे और उनके आयकर के ऑडिट में विसंगति पता चलने का दावा कर उनसे धोखाधड़ी करते थे।

पुलिस ने बताया कि नारायणा के थाना प्रभारी समीर श्रीवास्तव को इस संबंध सूचना मिलने के बाद तीन जून को कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था और कॉल सेंटर के फ्लोर मैनेजर, दो सुपरवाइजर और 14 एजेंट समेत 21 कर्मियों को पकड़ा गया।

पुलिस उपायक्त उर्विजा गोयल ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी अवैध तकनीक का इस्तेमाल करते थे। वे महंगे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे और खुद को एचएमआरसी अधिकारी के तौर पर पेश कर आयकर फर्जीवाड़े तथा सरकारी नियमों के उल्लंघन के नाम पर ब्रिटिश नागरिकों से धोखाधड़ी करते थे।’’

अधिकारी ने बताया कि अंदेशा है कि आरोपियों का विदेश में कोई संपर्क है, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय नागरिकों की जानकारी देने में मदद करता है तथा अंतरराष्ट्रीय भुगतान के माध्यमों के बारे में उनकी सहायता करता है। मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake call center busted in Delhi's Naraina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे