मध्य प्रदेशः 'कोरोना से बचाने आई हैं देवपरियां', अफवाह फैली और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते देखने पहुंचे लोग

By अभिषेक पारीक | Published: June 3, 2021 03:45 PM2021-06-03T15:45:39+5:302021-06-03T15:45:39+5:30

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अचानक किसी ने अफवाह फैला दी कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए दो परियां आई हैं। बस फिर क्या था सैंकड़ों की संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। इस दौरान न किसी ने मास्क की फिक्र की और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया गया। 

Fairies have come to save us from Corona rumors spread in madhya pradesh | मध्य प्रदेशः 'कोरोना से बचाने आई हैं देवपरियां', अफवाह फैली और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते देखने पहुंचे लोग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमध्यप्रदेश के चाटूखेड़ा में अफवाह फैली कि कोरोना से बचाने आई हैं देवपरियां। कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग उन्हें देखने पहुंच गए।पुलिस ने लोगों को हटाया और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार वैक्सीनेशन बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

जिससे कोविड-19 महामारी से बचाव हो सके। कोरोना काल में हर कोई चाहता है कि इस महामारी से बचाव का कोई एक पुख्ता तरीका मिल जाए। आम लोग कोरोना महामारी से इस कदर तंग आ चुके हैं कि जो भी उन्हें इस महामारी से बचाने की बात कहता है वे उस पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

कई बार ऐसी अफवाहें सामने आती रहती हैं। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अचानक किसी ने अफवाह फैला दी कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए दो परियां आई हैं। बस फिर क्या था सैंकड़ों की संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। इस दौरान न किसी ने मास्क की फिक्र की और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया गया। 

राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में लोगों को बताया गया कि दो महिलाओं के शरीर में देवपरियां आई हैं। यदि देवपरियां अपने हाथों से किसी पर पानी छिड़क देंगी तो उस शख्स को कभी भी कोरोना नहीं होगा। लोगों ने यह बात सच मान ली और इसके बाद तो मानो हर कोई उस ओर उमड़ पड़ा। लोग सारे काम छोड़कर अपने घरों से बाहर निकल आए। 

कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

इन परियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। आलम ये था कि लोगों को फिर न मास्क की चिंता रही और न ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र की। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। 

पुलिस ने हटाई भीड़

लोगों के बड़े संख्या में जमावड़े की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को वहां से जाने के लिए। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Fairies have come to save us from Corona rumors spread in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे