फड़नवीस-अजित फिर एक साथ एक मंच पर, मुलाकात के दौरान दोनों ने ‘मौसम और बारिश’ पर चर्चा की

By भाषा | Published: December 9, 2019 06:56 PM2019-12-09T18:56:18+5:302019-12-09T18:56:18+5:30

इस बारे में पवार ने सोमवार को कहा कि मुलाकात के दौरान उन दोनों ने ‘‘मौसम और बारिश’’ पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत 23 नवंबर को आनन-फानन में सुबह-सुबह फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Fadnavis-Ajit again together on one stage, during the meeting, the two discussed 'weather and rain' | फड़नवीस-अजित फिर एक साथ एक मंच पर, मुलाकात के दौरान दोनों ने ‘मौसम और बारिश’ पर चर्चा की

गौरतलब है कि फड़नवीस ने पिछले हफ्ते एक टीवी चैनल से कहा था कि यह अजीत पवार थे जिन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था।

Highlightsफड़नवीस और अजीत सोलापुर जिले में निर्दलीय विधायक संजय शिंदे की बेटी के विवाह समारोह में एक साथ नजर आए।विवाह समारोह में कुर्सियां कुछ इस तरह से लगाई गई थी कि हम दोनों एक साथ बैठे थे।

पिछले महीने भाजपा के नेतृत्व वाली 80 घंटों की सरकार गिरने के बाद पहली बार राकांपा नेता अजीत पवार और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ नजर आएं।

हालांकि, इस बारे में पवार ने सोमवार को कहा कि मुलाकात के दौरान उन दोनों ने ‘‘मौसम और बारिश’’ पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत 23 नवंबर को आनन-फानन में सुबह-सुबह फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

लेकिन उनकी यह सरकार सिर्फ 80 घंटे ही चल पाई थी। अपनी अल्प अवधि की सरकार गिरने के बाद से पहली बार रविवार को फड़नवीस (अब विधानसभा में विपक्ष के नेता) और अजीत पवार एक साथ देखे गए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नीत राज्य की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस) सरकार में अजीत उपमुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं।

फड़नवीस और अजीत सोलापुर जिले में निर्दलीय विधायक संजय शिंदे की बेटी के विवाह समारोह में एक साथ नजर आए। वे दोनों 20 मिनट तक बातचीत में तल्लीन दिखे। अजीत ने पुणे जिले स्थित अपने गृह नगर बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महज इसलिए कि हम एक साथ बैठे थे, इसका यह मतलब नहीं है कुछ नया पक रहा है। हमने मौसम और बारिश के बारे में चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विवाह समारोह में कुर्सियां कुछ इस तरह से लगाई गई थी कि हम दोनों एक साथ बैठे थे। राजनीति में कोई स्थायी शत्रु नहीं होता। जब हम साथ बैठे थे तब मौसम के बारे में बातें करना हमारे लिए स्वाभाविक था। ’’ गौरतलब है कि फड़नवीस ने पिछले हफ्ते एक टीवी चैनल से कहा था कि यह अजीत पवार थे जिन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। 

Web Title: Fadnavis-Ajit again together on one stage, during the meeting, the two discussed 'weather and rain'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे