Fact Check: 3 माह तक राशन नहीं लेने पर अब कार्ड होगा रद्द? जानें सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: December 19, 2020 09:46 AM2020-12-19T09:46:21+5:302020-12-19T09:48:40+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अखबार की कटिंग में लिखा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारों ने राशन कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। आइए इसकी सच्चाई जानते हैं...

Fact Check: Now card will be canceled if you do not take ration for 3 months? Know the truth | Fact Check: 3 माह तक राशन नहीं लेने पर अब कार्ड होगा रद्द? जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर दावा, यदि आपने तीन माह तक राशन नहीं लिया है तो आपके कार्ड को रद्द मान लिया जाएगा। वायरल खबर की सच्चाई को बताते हुए केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने सच्चाई बताई है।

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक समाचार पत्र की कटिंग को वायरल किया जा रहा है। समाचार पत्र की इस कटिंग में लिखा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला किया है कि तीन माह तक यदि कोई व्यक्ति अपने राशन कार्ड पर राशन नहीं लेता है तो उसका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इस दावे को पढ़ने के बाद कई सारे लोग काफी परेशान हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर पर भारत सरकार की तरफ से जवाब आया है।

खबर में क्या दावा किया जा रहा है?

बता दें कि अखबार की कटिंग में लिखा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारों ने राशन कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत यदि आपने तीन माह तक राशन नहीं लिया है तो आपके कार्ड को रद्द मान लिया जाएगा। 

खबर में यह भी दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार जैसे राज्यों की सरकार ने इस मामले में काम करना शुरू कर दिया है। यही नहीं कई राज्यों की खाद्द आपूर्ति विभाग ने भी जिले से इस संबंध में रिपोर्ट मांग ली है। 

दावे पर भारत सरकार ने क्या जवाब दिया?

इस वायरल खबर की सच्चाई को बताते हुए केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा बिल्कुल ही फर्जी है। केंद्र सरकार ने इस तरह के कोई भी दावे नहीं किए हैं। 
 

Web Title: Fact Check: Now card will be canceled if you do not take ration for 3 months? Know the truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे